विद्दुत कनेक्शन के नाम पर लिए दस हजार और रूपयों की मांग

संवाददाता बबलू सागर के साथ सूरज सागर

बरेली। विद्दुत कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ता से दस हजार रुपए ले लिए फिर भी सप्लाई नहीं दी सप्लाई देने के नाम पर उपभोक्ता से दस हजार रुपए की और मांग की जा रही लाइन जुड़वाने को उपभोक्ता लगा रहा अधिकारियों के चक्कर

कसूमरा के रहने वाले चरन सिंह ने बताया कि उसने भमौरा बिजली घर से कामर्शियल विद्दुत कनेक्शन कराया था आरोप है कि विद्दुत कनेक्शन करने के बदले में उससे नौ हजार रुपए मीटर रीडर अर्जुन व एक हजार रूपए जेई ने लिए थे उसने मीटर रीडर को नौ हजार रुपए फोन पे के माध्यम से दिए थे और एक हजार रूपए जेई ने निरीक्षण कर रिपोर्ट लगवाने के लिए थे आरोप है कि उक्त जेई अब लाइन जोड़ने सप्लाई देने के नाम पर दस हजार रुपए और मांग रहे हैं कह रहे हैं कि जब तक दस हजार रुपए और नहीं दोगे तुम्हारी सप्लाई नहीं जोड़ी जायेगीचरन सिंह ने बताया जेई का कहना कि पिछला बकाया जमा कर दो तभी तुम्हारे कनेक्शन की सप्लाई जोड़ी जायेगीअब सवाल ये है कि जब उपभोक्ता पर पिछला बकाया था तो जेई साहब ने नया कनेक्शन कैसे कर दिया । जब ये सवाल भमौरा बिजली घर पर तैनात जेई से किया गया कि जिस पर बकाया था तो आपने उसको नया कनेक्शन कैसे दे दिया जिस पर जेई साहब का जबाब था गलती से हो गया । अब सवाल ये है कि जब दस हजार मिल गये तो ये भूल गए कि उपभोक्ता चरनसिंह पर कुछ बकाया है भी नहीं जब दुबारा से उपभोक्ता ने दस हजार नहीं दिये तो बकाया खंगालकर उसकी सप्लाई नहीं जोड़ रहे बाह जेई साहब बाह क्या रंग बिरंगी पत्तियों के सामने सब भूल जाते हैं और न मिले तो नियम याद आते हैं । चरनसिंह ने बताया जेई और मीटर रीडर अर्जुन उससे घूसखोरी में लिए रुपए बापस करने को बार बार कह रहे हैं फिल्हाल चरन सिंह शिकायतीपत्र देते हुए अपनी लाइन जुड़वाने और घूसखोरों पर कार्यवाही के लिए एसडीओ, अधिशासी अभियंता, उपजिलाधिकारी आदि के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है आगे देखने बाली बात होगी कनेक्शन के नाम पर दस हजार रुपए लेने बालों पर विद्दुत विभाग के अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page