सनसनी खबर 24
बरेली— थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा के वार्ड नंबर 4 के निवासी अब्दुल वहाब ठेकेदार का पुत्र मोहम्मद शाहबाज डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन के उजोड़ शहर की एक यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत था यह शहर हंगरी देश की सीमा से सटा हुआ है इस बीच रूस और यूक्रेन में चलते युद्ध के कारण परिवार में चिंता होने लगी और अपने बेटे को लाने के प्रयास तेज हो गए उसी क्रम में 28 फरवरी को रात्रि में एक भारतीय विमान द्वारा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा इस अवसर पर भारत सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वहां से आ रहे यात्रियों की कुशल क्षेम व सकुशल वापसी पर बधाई देते रहे उधर परिवारिक व मित्रगण मौजूद थे मोहम्मद जिरार, सपा नेता मोहम्मद फरहान नूर , मुगीस रजा रईस आदि उनके परिवार व वरिष्ठ मित्र घर लेकर घर लेकर पहुंचे तो परिवार में लोग खुशी से झूम उठे कस्बे में छात्र की वापसी पर कस्बे के विभिन्न लोगों ने खुशी का इजहार किया।