विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में आयोजन

बरेली। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में आयोजन किया गया जिसमें अनेक राज्यों में विशिष्ट शिक्षक, प्रिंसिपल एवं अन्य पदों पर सेवा दे चुके विशिष्ट शिक्षक श्री विजय त्रिपाठी ने बच्चों को बहुत उपयोगी टिप्स एवं जानकारी प्रदान की व बच्चों की जिज्ञासा शांत की। साथ ही गत सप्ताह आयोजित विशिष्ट बच्चों की विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताओ के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। रीड अलोंग स्टार प्रतियोगिता में कक्षा तीन के विशिष्ट छात्र अभिमान उपाध्याय प्रथम प्रथम रहे उन्होंने तीन लाख से अधिक सितारे अर्जित करके पिछले विजेता शौर्य प्रताप को भी पिछाड़ दिया।

राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि श्री विजय त्रिपाठी जी का परिचय देते हुए बताया कि विजय जी को विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास का चौदह वर्ष का अनुभव है और वह अनेक राज्यों में विभिन्न सम्मानजनक पदों पर कार्य कर चुके हैं। श्री त्रिपाठी जी ने बहुत सरल सहज ढंग से अपनी बात रखी और बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का अर्थ दिव्यांगता के प्रकारों, सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, विभिन्न संस्थानों, यूनिक डिसएबिल आईडी, समर्थ ऐप, ऑटिज़म, सेरीब्रेल पालसी, क्षति, नि:शक्तता, बाधिता, मानसिक मंदता, दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मानसिक रुग्णता आदि के विषय में सविस्तार बताया। पूर्व में आयोजित हुई ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजयताओ को पुरस्कृत किया व प्रमाण पत्र वितरित किये। ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी प्रथम, वंश द्वितीय व शौर्य प्रताप सिंह तृतीय रहे। पूनम, प्रज्ञन्य शर्मा व अभिमान उपाध्याय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। एकता दौड़ प्रतियोगिता में सृजन, अर्विल, अमर बाबू, संध्या, अंशिका, शौर्य, सूरज, खुशबू, गजेंद्र, परमजीत व वंश ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों में भी जैकी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अभिमान, निधि, अंजू, अंशु, सत्यदेव, परमजीत, शौर्य, वंश, साक्षी, खुशबू, निव्या, अपराजिता, एकता, संध्या, अनन्या, जीतू, रुचि, रंजना, आकाश व रोशनी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा तीन के विशिष्ट छात्र अभिमान उपाध्याय ने किया।