बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने आर टी इ के जीरो बैलेंस चालू खाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से दो दिवसीय कैंप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बरेली में लगा कर खुलवाए थे।
उन दो दिनों में जमा फार्मों के खाते बैंक ने खोल दिये हैं।
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश आडीटर संजय पौल की विज्ञप्ति के अनुसार जिन्होने ने फार्म जमा किए थे वे लोग सोमवार दिनांक 13-03- 23 को अपराह्न एक बजे बी एस ए कार्यालय पंहुच कर खाता विवरण प्राप्त कर लें।