रिपोर्ट- सूरज सागर
बरेली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कल दिनांक 3 फरवरी को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी जनपद के मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एक वेबिनार द्वारा सम्बोधित करेंगे। वेबिनार का लिंक https://unicef.zoom.us/j/94574982534 तथा यूट्यूब लिंक https://youtu.be/5s_5cSkLl0w है। जनपद के सभी मतदाताओं से जिलाधिकारी द्वारा संबोधन का समय प्रातः 11ः30 बजे निर्धारित किया गया है।