रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना।
नवाबगंज विकासखंड के जनप्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार एवं उनकी धर्मपत्नी जिला महामंत्री महिला मोर्चा डॉ मीनाक्षी आशुतोष कर रहे हैं तूफानी दौरा केवल डॉक्टर एमपी आर्य के जनसंपर्क के लिए, कर रहे हैं डॉक्टर दंपति डॉक्टर एमपी आर्य को भारी मतों से बिजयी बनाने की अपील डॉक्टर एमपी आर्य जो कि वरिष्ठ चिकित्सक हैं और इसी के साथ तन में मन में उनके केवल भाजपा बस्ती है इसी बात को मद्देनजर रखते हुए ग्राम वासियों से एवं क्षेत्रवासियों से बारंबार यही अनुरोध है कि भारी मतों से डॉक्टर एमपी आर्य को विजय बनाएं और पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में लेकर आएं, डॉक्टर दंपति ने आज ग्राम हिमकरा, मुड़िया,देवरनिया ,मानपुर , चंदूआ, सोराहा, चमरिया एवं त्यार जागीर, गेला टांडा में जनसंपर्क किया।