संवाददाता अवधेश यादव आंवला बरेली
अलीगंज- सिरौली मार्ग के मध्य ग्राम राजपुर कला गौंटिया के निकट एक दूसरे से आगे निकालने के चक्कर में टाटा बस रोड पर ही पलट गई। जिस में बैठी लगभग एक दर्जन सवारियां चोटिल हो गई हैं ।जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को ब्लॉक मझगवां भेजा गया है ।

घटना घटना गुरुवार 4:30 बजे की है। बरेली सिरौली मार्ग पर लगभग एक दर्जन प्राइवेट टाटा बसें चलती हैं आजकल यह बसें लोकन फ्री हैं बताते हैं गुरुवार को बरेली से सिरौली के लिए एक टाटा बस निकली थी। इसके पीछे एक और टाटा बस यूपी 25 7987 बी, भी आ रही थी।बताते हैं, अलीगंज थाना के ग्राम राजपुर कला गोटिया के निकट उक्त बस के चालक ने आगे वाली बस से तीव्र गति से गाड़ी भगाकर आगे निकालने का प्रयास कर रहा था। जैसे ही दोनों बसें बराबर पराई वैसे ही पीछे वाली बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट कर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें बैठी दर्जनो सवारियो ने चीख पुकार मचा दी।

जैसे तैसे सवारियां शीशे तोड़कर बस से बाहर निकली। जिसमें रामपुर टांडा की फ़सलीन उम्र (50 )वर्ष और गैनी गांव की नत्थो (48) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जबकि अनुज, सुमनलता, और उनका ढाई माह का पुत्र उर्जित निबासी बड़ागांव, जीत सिंह, पूरन सिंह, नवाब सिंह, सुल्ताना, गेंदन, हीरा देवी एवं पीतम समेत लगभग एक दर्जन लोग मामूली चोटिल हो गए। यह लोग बस से निकल कर किसी तरह अन्य सवारियों का इंतजाम कर अपने गंतव्य की ओर चले गए। जबकि गंभीर रूप से घायल फ़सलीन और नत्थो को पीआरबी 211 ने मझगवां ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। घटना के बाद से गाड़ी के चालक और परिचालक फरार हो गए। मौके पर पहुंचे थाना अलीगंज पुलिस ने यातायात चालू कराया और घायलों को उपचार हेतु भेजा गया।
