संवाददाता अवधेश यादव आंवला बरेली
सिरौली । रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लीलौर सहसा का विबाद थमने का नाम नही ले रहा जिसमे ग्राम पंचायत लीलौर सहसा व रम्पुरा भूड के ग्रामीणों ग्राम प्रधान आरती देवी की शिकायत जिला अधिकारी से गई थी। जिसकी जांच करने डीपीआरओ आज ग्राम पंचायत लीलौर सहसा पहुंचे जिसमें खामियां मिली जिसमे ग्रामीण ने ग्राम प्रधान आरती देवी पर बगैर कार्य कराये ही लाखो रुपए का घोटाले का आरोप लगा है।