रिपोर्ट-सूरज सागर।
फाइनल मुकाबले में डीपीएस रुद्रपुर में ब्रोसिड को 29 रनों से दी मात
डीपीएस के गजेंद्र कुशवाहा को चुना गया मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज
बरेली। बरेली खलीफा क्रिकेट ऐकाडमी खुसरो पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर खेली जा रही ब्रोसिड टी -20 बैश के फाइनल मुकाबला में डीपीएस रुद्रपुर ने ब्रोसिड क्रिकेट क्लब को 29 रनों से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। रुद्रपुर के गजेंद्र कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया जबकि सोहेब सिद्दीकी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला।
टॉस ब्रोसिड क्रिकेट क्लब के कप्तान सौरभ भांबरी ने जीतकर डीपीएस रुद्रपुर को पहले बल्लेबाजी करने की दावत दी। डीपीएस रुद्रपुर की टीम ने अंकित सिंह की तेज तर्रार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। अंकित सिंह ने 34 गेंदों पर 61 रनों के तेज पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे। आशीष ने भी अपनी टीम के लिए 22 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें 3 छक्के 3 चौके शामिल थे। हर्षित पालीवाल ने भी 34 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए जिसमें एक छक्का और 4 चौके शामिल थे। क्षितिज रावत ने भी 20 रनों का योगदान दिया। ब्रोसिड की ओर से विवेक पुरी ने 2 चेतन ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रोसिड क्रिकेट क्लब की टीम एक समय 47 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष करती दिखी लेकिन आनन्द यादव के 42 नितीश भारद्वाज के 38 रनों की मदद से ब्रोसिड की टीम ने मैच में वापसी करते हुए मैच जीतने के कगार पर पहुंच चुकी थी। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही ब्रोसिड क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 161 रनों का स्कोर ही बना सकी और 29 रनों से फाइनल मुकाबला गंवा बैठी। ब्रोसिड के चेतन ने भी 10 गेंदों पर तेज 29 रन बनाए जिसमें दो छक्के 4 चौके शामिल थे। शैफ रज ने 10 गेंदों पर दो छक्कों और 3 चौकों की मदद से तेज 26 रन बनाए। डीपीएस रुद्रपुर की ओर से गजेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 25 देकर 3 विकेट लिए। अर्जुन प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल और दुष्यंत ने 2 - 2 विकेट प्राप्त किए। डीपीएस रुद्रपुर के गजेंद्र कुशवाहा को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के साथ ही सबसे तेज गेंदबाज का पुरस्कार मिला। शोहेब सिद्दीकी को सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज़ चुना गया। इस अवसर पर ब्रोसिड ग्रुप की चेयरपर्सन सुनीता भांबरी, साही बंधु गोल्ड लोन के क्लस्टर हेड गौरव कन्नौजिया, आई के कलेक्शन के इकराम क़ुरैशी, बीसीए के सह सचिव राहुल कपूर, जमाल घोसी, मोइन खान, फैसल खान, अभिषेक और खलीफा एकेडमी के कोच महफ़ूज़ खां आदि मौजूद रहे।