सनसनी खबर 24
बरेली। 126 आंवला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज डॉक्टर जी राज यादव ने नामांकन किया। डॉक्टर जी राज यादव ने समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग की थी लेकिन बीजेपी विधायक पंडित आर के शर्मा के समाजवादी पार्टी में आ जाने से पार्टी हाईकमान ने जीराज यादव का टिकट काट दिया ऐसे में जनता की अपार मांग को देखते हुए डॉक्टर जी राज यादव ने चुनाव निर्दलीय लड़ने का फैसला किया डॉक्टर जी राज यादव को सभी जाति धर्म का समर्थन मिल रहा हूं डॉक्टर जी राज यादव हर गरीब की सभी प्रकार की लगातार मदद करते आ रहे हैं इसी को देखते हुए आंवला की जनता डॉ जीराज यादव को विधायक के रुप में देखना चाहती है।