आंवला। 126 आंवला विधानसभा से डॉ. जीराज यादव निर्दलीय विधायक पद के प्रत्याशी हैं जिन्होंने आज आंवला विधानसभा के सटे दर्जनों गांव में ग्रामीणों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया।गॉवों में पहुंचते ही डॉ. जीराज यादव का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। डॉ. जीराज यादव ने गांव गांव जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। डॉ. जीराज यादव को ग्रामीणों से मिल रहा है भारी समर्थन तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस प्रकार से डॉ. जीराज यादव को ग्रामीण लोग जमकर समर्थन दे रहे हैं और चुनाव चिन्ह फुटवाल वोट देने की बात कही है। जिसके चलते विरोधियों में खलबली मची है। डॉ. जीराज यादव ने कहा की भाजपा, बसपा व अन्य सभी दल जनता के जज्बातों से खेलते हैं। उन्हें चुनाव के दौरान ही याद किया जाता है। आंवला विधानसभा में डॉ. जीराज यादव का सर्वसमाज के लोग समर्थन व जमकर प्यार और समर्थन मिल रहा है।
रिपोर्टर-सूरज सागर।