सूरज सागर सनसनी खबर 24
आंवला। खबर जिला बरेली 126 विधान सभा आंवला से है आपको बताते चलें 126 विधान सभा आंवला से डॉ. जीराज यादव विधायक पद के निर्दलीय प्रत्याशी व उनके पुत्र सुचेत ने आज आंवला विधानसभा के कई गांव में लोगों से मिलकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। डॉ. जीराज यादव ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से भारी समर्थन मिल रहा है ग्रामीणों ने भी बताया कि डॉ. जीराज यादव को इस बार आंवला विधानसभा से भारी बहुमत से विजई बनाएंगे और आंवला विधानसभा मे परचम लहराएंगे डॉ. जीराज यादव को इस बार आंवला से विधायक बना कर लाएंगे ऐसा ग्रामीणों ने बताया। डॉ. जीराज यादव ने बताया कि वह जनता के बीच सभी मुद्दों को लेकर आए हैं जोकि उनके विधायक बनने पर जनता को उनका लाभ दिलाएंगे। आपको बताते चलें कि डॉ. जीराज यादव वर्षों से जनता की सेवा करते आ रहे। कई गरीबो के उन्होंने पक्के मकान बनवाएं। गरीब व अनाथ लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद भी करते आ रहे हैं। वह अपने अस्पताल श्री सदगुरुदेव की तरफ से गरीबो का मुफ्त इलाज भी करते आ रहे। उन्होंने वह समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग की थी मगर पार्टी ने उनका टिकट नही किया। लेकिन जनता की बेहद मांग पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और 28 जनवरी को नामांकन कराया था लेकिन अगर डॉ. जीराज यादव के जनसंपर्क की बात करें तो उनका जनसंपर्क लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार आंवला विधानसभा की जनता डॉ. जीराज यादव के साथ जुड़ती जा रही है हाल ही में अलीगंज के सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन देकर डॉ. जीराज यादव के साथ हो गए हैं लगातार जनता से मिल रहा है डॉ. जीराज यादव को भारी समर्थन।