नवाबगंज । बूढ़े माता – पिता को शराबी बेटा आए दिन तंग करता है, जिससे आहत होकर बूढ़े पिता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है।नगर के प्रभात नगर वासी वृद्ध चन्द्रपाल शर्मा का आरोप है कि उनका पुत्र आए दिन अपने साथ यारों को घर में लाकर शराब पीता है और समझाने पर उन्हें व उनकी पत्नी नत्थो के साथ दुव्यवहार करता है। उनका आरोप है बीती 2 अक्तूबर की आधी रात को उनका बेटा शराब पीकर घर आया और विरोध पर दोनो वृद्ध पति – पत्नी पर हमलावर हो गया । वृद्ध पिता ने पुत्र के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देने के साथ ही सुरक्षा की गुहार की है। मां बाप ने अपनी जाजा से और अचल संपत्ति से किया बेदखल दिनेश बा उसके बड़े भाई को मां बाप ने किया बेदखल उन्होंने फैसला लिया कि हम अपने मजले बेटे के पास में रहेंगे जो नवाबगंज ने पुल के नीचे रहते हैं वही हमारा पालन-पोषण करेंगे हमें इन दोनों से कोई मतलब नहीं है हमारे हाला के 3 पुत्र हैं मजले वाले से हमें कोई मतलब नहीं है हमने उसको अपनी जमीन जा जात और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है उसने हमें पहले भी मारा पीटा था इसीलिए हम उसके साथ नहीं हैं हम अपने सबसे छोटे वाले बेटे भानु प्रताप के साथ हैं।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट