गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रयासों से मिला छात्रा को आरटीई के तहत दाखिला।

जीपीए के प्रयास आरटीई के सभी बच्चों को मिले शिक्षा का अधिकार

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के लगभग 5 महीने के लंबे सघर्ष के बाद निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 ( आरटीई )के तहत चयनित बच्ची को विजय नगर के प्रताप विहार स्थित बी.आर पब्लिक स्कूल द्वारा दाखिला दे दिया गया इन 5 महीनों के सघर्ष के दौरान गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने कभी भी छात्रा के अभिभावको का मनोबल गिरने नही दिया और छात्रा के दाखिले के लिये दृढ़ इच्छा शक्ति और मजबूत हौसले के साथ सघर्ष किया जिसके परिणाम स्वरूप छात्रा को शिक्षा का अधिकार मिल सका बच्ची की माँ ने दाखिला मिलने की खुशी में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को धन्यवाद और शुभाशीष दिया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिलों के लिए हम लगातार प्रयासरत है जीपीए की मेहनत रंग ला रही है इस बार चार चरणों मे लाटरी के माध्यम से लगभग 5841बच्चों का चयन हुआ था।

जिसमे लगभग 3240 बच्चों का दाखिला हो चुका है आरटीई के दाखिलों के मामले में गाजियाबाद जिला उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में प्रथम नंबर पर है अभी लगभग 2601 बच्चे दाखिले से वंचित है जिसके लिये हम जीजान से जुटे है हमारी कोशिश है कि इस बार गाजियाबाद में आरटीई के शत प्रतिशत बच्चों के दाखिले हो । जिला प्रभारी मंत्री असीम अरुण जी के सख्त रुख के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन भी अब आरटीई के दाखिलों के प्रति गंभीर होता दिखाई पड़ रहा है जिसके फलस्वरूप आरटीई के बच्चों के दाखिलों की संख्या बढ़ रही है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन छात्रा का दाखिला लेने के लिए बी. आर पब्लिक स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद करती है और उम्मीद करती है कि जिले के अन्य स्कूल भी आरटीई के बच्चों को दाखिला देकर उनको शिक्षा लेने के अवसर प्रदान करेंगे

सोंजन्य से
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page