रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। जिला बरेली के विकासखंड भदपुरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत क्योंलड़िया में जलभराव के कारण लोगों को निकलना हुआ दुश्वार ग्राम वासियों ने खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन आपको बताते चलें कि क्योंलड़िया मेन रोड से बाल्मीकि बस्ती तक हर समय जलभराव रहता है जिससे ग्राम वासियों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्राम वासियों का कहना है बरसात के समय में यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है जिससे लोगों को निकलने के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं ग्राम वासियों का कहना है कि इसी रास्ते से छात्र छात्रों का रोज का निकलना होता है कभी-कभी ऐसा भी होता है कि छात्र गिर जाते हैं जिसकी वजह से स्कूल नहीं जा पाते है जिससे उन्हें वापस घर लौटना पड़ता है वहीं लोगों का कहना है की इससे बीमारी फैलने का भी डर लगा रहता है वही लोगों ने जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है इस मौके पर
ठाकुरदास महेंद्र पाल जगदेव आनंद राजकुमार पंकज कुमार मेघनाथ मैकू लाल बनवारी अरविंद कुमार विनोद सुमित कश्यप अजय पाल पूरनलाल प्रेमशंकर मोतीराम टिंकू तनवीर जमुना प्रसाद जितेंद्र कुंवर पाल आदि लोग मौजूद रहे ।