ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
सुकून और शांति से हुई ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज
बरेली में ईद पूर्ण से शांति पूर्ण मनाई गई फिलाल कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं है
सुरक्षा व्यवस्था रही सकत ,कोतवाल अशोक कुमार कंबोज ने संभाली सुरक्षा की कमान
बरेली नबावगंज की ईदगाह में पिछले दो साल से कोविड 19 के प्रकोप के कारण ईद की नमाज न हो पाई लेकिन इस बार हर्षोल्लास से ईदुलफितर की नमाज अदा कर ईद मनाई गई ईद की नमाज जामा मस्जिद नवाबगंज के पेशे इमाम हामिद रज़ा ने पढ़ाई ,नमाज़ के बाद इमाम सहाब ने देश में शांति और खुशहाली के लिए दुआ की उन्होंने ने कहा हम चहाते हैं कि हमारा देश दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल करे इसी के साथ देश के मुस्लिम भाइयों से दीन के रास्ते पर चलने की बात कही उन्होंने अपनी तकरीर में यह भी कहा कि जिस देश में आपसी उनमाद फैलता है उस देश की तरक्की रुक जाती है देश को आगे ले जाने के लिए आपसी भाई चारा बना रहना चाहिए देश में कुछ अराजक तत्वों द्वारा रह रह कर उन्माद फैलाया जाता है जो देश हित में नहीं है ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकनना दिखा ,एसडीएम नवाबगंज राजीव कुमार शुक्ला ,क्षेत्राधिकारी पुलिस दिलीप सिंह, कोतवाल नवाबगंज अशोक कुमार कंबोज ,भारी पुलिस फोर्स लेकर ईदगाह पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करते हुए ईद की नमाज अदा की गई।