आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते पात्र परेशान, समूह अध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी से की शिकायत।

ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24

आंवला। विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत हररामपुर निवासी रोशनी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष किरन मौर्य ने समूह की अन्य सदस्यों व पात्र महिलाओं के साथ ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन पंचायत सचिव को सौंपा।
जिसमें बताया गया कि उनके गांव में चार आंगनवाड़ी केंद्र हैं जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी पुत्री पच्चूराम, शैलकुमारी पत्नी अवधेश शर्मा, सुनीता शर्मा पत्नी हेमवती नंदन शर्मा कार्यरत हैं और इन्हीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते पात्र गर्भवती महिलाएं व बच्चे परेशान हैं और सरकार द्वारा इन पात्रों को जो बाल पुष्टाहार, राशन व अन्य आहारित चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं उनसे वे वंचित हो रहे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दबाव यही रहता है कि समूह द्वारा गोदाम से राशन सीधे उनके घर पर पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उक्त सभी कार्यकत्रियों ने एक राय होकर बीते दिनों समूह व गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध झूठा शिकायती पत्र देकर अधिकारियों को भ्रमित करने का कार्य किया।
साथ ही समूह ने सीडीपीओ के कहने पर गोदाम से राशन गांव के प्राथमिक विद्यालय में रखवा दिया परंतु विद्यालय में समस्या के कारण राशन को मजरा तौलकपुर के आंगनवाड़ी केंद्र स्थित सचिवालय में रख दिया गया और बुधवार को जब पात्र महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र तौलकपुर पहुंचीं तो किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के वहां मौजूद न होने के कारण उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा इसी कारण गर्भवती महिलायें समूह की अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंची और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page