आंवला में आवागमन के साधन जुटाने पर जोर बस स्टैंड बनवाएं, पर्याप्त बसें चलाएं, ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो।अमित शर्मा ने उप मुख्यमंत्री को गिनाई समस्याएं।

सूरज सागर सनसनी खबर 24


आंवला । यहां के प्रमुख समाजसेवी अमित शर्मा ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर आंवला की तमाम जनसमस्याओं के बारे में चर्चा की। पंडित जी ने मुख्य रूप से आंवला में बाहरी शहरों से आने-जाने के लिए साधनों की उपलब्धता और सुविधाओं के विस्तार की जरूरत पर बल दिया। आपको बता दें कि आंवला में जनसेवा के कार्यों में हमेशा योगदान देने वाले समाजसेवी पंडित अमित शर्मा, ब्राह्मण सभा के भी पदाधिकारी हैं। हाल में, आंवला की जन समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से उन्होंने मुलाकात की। श्री शर्मा ने मुख्य रूप से बाहर के शहरों और ठिकानों से आंवला शहर तक, आवागमन के तमाम संसाधन जुटाने और उनकी उपलब्धता बनाए रखने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों पर पूरा तवज़्जो देते हुए, उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आंवला में आवागमन की सुविधाअों का पर्याप्त प्रबंध किया जाएगा और सेवा सुनिश्चित करते हुए, उनका अपेक्षित विस्तार भी किया जाएगा
आंवला की जनसमस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए अमित शर्मा ने उप मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया कि काफी समय से आंवला में पिछड़ापन के निशान गहराते जा रहे हैं, लेकिन स्थिति में सकारात्मक बदलाव के लिए शासन-सत्ता की ओर से कभी कुछ उल्लेखनीय प्रयास नहीं किए गए। उप मुख्यमंत्री को बताया कि बरेली जिले की आंवला तहसील बरेली जिले का सबसे ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण स्थान है, इसके बावजूद यहां पर आज तक कोई विकास नहीं हुआ है । बड़े साफ तौर पर उप मुख्यमंत्री से कहा कि आंवला में रोडवेज बस स्टैंड बनवाना और यहां से बरेली व अन्य बड़े शहरों के लिए अच्छी खासी तादाद में बसों का संचालन बहुत जरूरी है।उन्होंने ध्यान दिलाया कि आंवला वह ऐतिहासिक क्षेत्र है, जहां जैनियों का तीर्थ स्थल, अहिच्छत्र रामनगर किला एवं प्राचीनरामायणी हनुमान मंदिर, पुराना ताल आदि प्रसिद्ध स्मारक हैं। लेकिन विडंबना है कि इतने महत्व का शहर मुख्यालय होने पर भी, आंवला में शाम 7:00 बजे के बाद, आने जाने का कोई साधन नहीं मिलता। इन हालात में बाहर से आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने माननीय उपमुख्यमंत्री से आंवला में ट्रेनों के ठहराव के संबंध में भी बात की । बताया कि आंवला से चलने वाली कई ट्रेनें इस समय बंद कर दी गई हैं । कोरोना ( महामारी ) काल में कुछ ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, तब से उनको फिर नहीं चलाया गया, जिससे यहां की जनता को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है । शाम को 8:00 बजे के बाद आंवला से आने जाने का साधन बंद हो जाता है । आंवला में वजीरगंज रोड एवं अन्य कई सड़कें बहुत खराब हालत में हैं जिन पर आना जाना बहुत मुश्किल है । अमित शर्मा ने बताया कि माननीय उप मुख्यमंत्री आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आंवला की समस्याओं का निराकरण करने को, शासन की ओर से कारगर योजना बनाकर, काम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page