रोजगार सेवक पर घोटाला करने का आरोप

आंवला से संवाददाता बबलू सागर की रिपोर्ट

आंवला/मझगवां। क्षेत्र में कुछ भ्रष्ट रोजगार सेवकों द्वारा फर्जी जाब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से हाज़िरी लगाकर अपने द्वारा बनाए गए फर्जी जाब कार्ड खातों में सरकारी धनराशि डालकर सरकार को चूना लगाने का क्रम जारी है इसी क्रम में लम्बे समय से मनरेगा योजना में हो रही अवैध धन निकासी की एक ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी एवं पंचायती राज अधिकारी बरेली से की शिकायत।

ब्लॉक क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गांव निवासी इलियास अंसारी ने वी डी ओ मझगवा को एक शिकायती पत्र देकर व जिला पंचायती राज अधिकारी बरेली को फोन द्वारा गांव में चल रही मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत की है।पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पति रोजगार सेवक व पंचायत सहायक ने मनरेगा में फर्जी तरीके से कुछ हाजिरी लगाकर उसके बैंक खाते में ₹1900 की धनराशि डलवा दी अब प्रधान रोजगार सेवक व पंचायत सहायक 1900 रुपया में से अपना- अपना हिस्सा मांग रहे हैं। नहीं देने पर गालियां दे रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि उनके यहां का रोजगार सेवक लम्बे समय से घोटाला करता चला आ रहा है यदि उसके द्वारा पूर्व में कराये गये कार्यों की जांच अधिकारियों द्वारा की जाये तो ऐसे कई जाब कार्ड में फर्जी हाजिरी भरकर सरकारी रकम निकाले जाने का घोटाला सामने आयेगा लोगों का कहना है यदि कोई कुछ कहता है तो उसको एससी-एसटी एक्ट में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगता है लोगों ने रोजगार सेवक पर कार्यवाही की मांग की है

उक्त संदर्भ में खंड विकास अधिकारी मझगवां कुलदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि मनरेगा योजना में पूरी तरह पारदर्शिता से कार्य हो रहा है ग्रामवासी इलियास के द्वारा की गई शिकायत की जांच कराई जाएगी तथ्य सही पाये जाने पर दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।वहीं इस संबंध में रोजगार सेवक व अन्य से संपर्क करने की कोशिश की गई संपर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page