लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा सूरज गंगवार।

बरेली। खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बता दें नवाबगंज के रहने वाले सूरज गंगवार ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर नमन कर शहीद भगत सिंह को याद किया।
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा अगर खुद को सिद्ध करने से पहले मुझे मौत आ गई तो सबसे पहले मौत को मौत के घाट उतार दूंगा राष्ट्र सेवा में हंसते-हंसते अपनी जान को न्योछावर करने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह आजाद को कोटि-कोटि नमन मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर करोड़ों देशवासियों के हृदय में आजादी का अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन शहीद भगत सिंह का जन्म 18 सितंबर 1907 को हुआ था भारत देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी शहीदे ए आजम सरदार भगत सिंह के पूरे परिवार के खून में देशभक्ति दौड़ती थी और इसी वजह से भगत सिंह के अंदर की देशभक्ति का जुनून सवार था जब 23 मार्च 1931 को उन्हें लोहार जेल में फांसी दी जा रही थी तो उस दौरान भगत सिंह ने नारा दिया इंकलाब जिंदाबाद इसके बाद महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह मुस्कुराते हुए देश को शहीद हो गए शहीद भगत सिंह जी की जयंती हर साल 28 सितंबर को मनाई जाती है युवा स्वतंत्र सेनानी के बलिदान और साहस को याद करने का दिन है जिन्होंने देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और हमारे देश के लिए शहीद हो गए।

संवाददाता कुलदीप सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page