रिपोर्ट-सूरज सागर।
मनौना कप के दूसरे दिन हुए रोमांचक मैच मनौना कप में अशोका क्रिकेट क्लब और गोठा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें अशोका क्रिकेट क्लव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए ।
वाशु सिंह 59 रन की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोठा क्रिकेट क्लब 95 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें गौरव ने 45 रन की आतिशी पारी खेली
दिन का दूसरा मैच किंग क्रिकेट क्लब बेहटा जूनू और वीरपुरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए 133 रन बनाए मनीष ने 38 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग क्रिकेट क्लब बेहटा ने भी 133 रन बनाकर मैच ड्रा किया
सुपर ओवर में किंग क्रिकेट क्लब बेहटा ने जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैच मुनेंद्र रहे।
मुख्य अतिथि पवन शरण मैनेजिंग डायरेक्टर पुरषोत्तम शरण हॉस्पिटल सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया
कमेटी अध्यक्ष राजकमल चौहान, अंकित गोस्वामी, गब्बर सिंह, सोनू सिंह, आशीष पाठक, प्रदुमन शंखधार,हेमंत चौहान, सूरज सिंह, प्रदीप शर्मा, सचिन गोस्वामी, विवेक चौहान ,राहुल सिंह , कृष्णा सिंह आदि लोग का सहयोग रहा।