रिपोर्ट-विष्णु दत्त मिश्रा/दयाशंकर पाराशरी
आंवला। बड़ागांव चौकी प्रभारी की फूल माला पहनाकर की गई विदाई थाना सिरौली के अंतर्गत बड़ागांव पुलिस चौकी इंचार्ज रहे रणधीर सिंह को स्टॉप बा सभी क्षेत्रीय नागरिकों ने फूल माला पहनाकर विदाई दी चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह अपनी लोकप्रियता और व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं जिनकी वजह से क्षेत्रीय नागरिकों विदाई देते समय आंखें नम हो गई विदाई कार्यक्रम में उपस्थित भा. जा .पा. गुलरिया मंडल अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी योगेंद्र गुप्ता जितेंद्र सिंह यादव छोटे लाल सिंह गुडगांव प्रेमपाल प्रधान बड़ागांव संतराज हेड कांस्टेबल विकास कांस्टेबल दिनेश होमगार्ड बा अन्य क्षेत्रीय नागरिक मैं विदाई दी