खेत मालिकों ने जलाई पराली मामले को दबाने में जुटे हल्का इंचार्ज

व्यूरो रिपोर्ट उत्तर प्रदेश बरेली । थाना क्षेत्र बिशारतगंज के इस्माईलपुर से कुछ खेत मालिकों द्वारा खेतों में पराली जलाये जाने का मामला पृकाश में आया है जिसके वीडियो भी शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैंआपको बता दें इस्माईलपुर के कुछ खेत मालिकों द्वारा गेंहू की फसल कंपायन से कटवाकर खेत मे पड़ी पराली में खेत मालिकों द्वारा आग लगा देने का मामला सामने आया है जिसके वीडियो भी शोसल पर वायरल हो रहे मामले की भनक मीडिया को हुई तब मीडियाकर्मियों द्वारा मामले की पड़ताल की गई कुछ ग्रामीणों ने नाम न छपने की शर्त पर खेत मालिको के नाम ग्राम प्रधान अरविंद कुमार, कौशल कुमार सहित तीन नाम प्रकाश में आये जिसकी क्षेत्रीय समाचारपत्रों व न्यूज़ चैनलों द्वारा खबरें प्रकाशित की गई खबरों के माध्यम से मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान पहुंचा तो बरेली पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी बिशारतगंज शितांशु शर्मा को मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गए कार्यवाही के आदेश दिए जाने के लगभग 24 घंटे बाद मामले में क्या कार्यवाही की गई इसकी जानकारी लेने के लिए एक मीडियाकर्मी द्वारा हल्का दरोगा सुभाष चंद्र से बात की गई तो वह भी पराली जलाने वालों के पक्ष में बात करते नजर आए दरोगा सुभाष चंद्र ने कहा एक खेत मालिक ग्राम प्रधान ने उन्हें बताया है कि किसी ने बीड़ी डाल दी होगी फिर मीडियाकर्मी ने सवाल किया की एक बीड़ी एक जगह डाल दी होगी तीनों किसानों के खेत अलग अलग काफी दूरी पर हैं सड़क भी बीच में है कुछ खेत पूर्व पश्चिम में दूरी पर हैं और कई एकड़ जमीन में पड़ी पराली में आग लगाई गई है तो क्या एक बीड़ी उड़ती हुई पूर्व, पश्चिम चलकर सब जगह जा जाकर पराली में आग लगा दीवहीं मीडियाकर्मी के सवालों के घेरे में खुद को फंसता देख दरोगा जी कहने लगे ठीक है आज पहुंचकर कार्यवाही की जाएगी।अब आगे देखने बाली बात होगी की मामले में क्या कार्यवाही होगी या फिर दरोगा जी खेत मालिकों को कार्यवाही से बचाने के लिए कोई और नयी नज़ीर पेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page