बरेली। जिला बरेली ब्लॉक भदपुरा में कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग के वैज्ञानिकों ने कृषि की महत्वता के बारे में कृषकों को जागरूक किया तथा क्षेत्र में फैल रही लंपी डिजीज के बारे में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दी पशु चिकित्सालय कुलड़िया के डॉक्टर ने लंपि डिजीज के बारे में बताते हुए कहा कि यह बीमारी जानवरों का को रोना है और इससे तभी बचा जा सकता है जब आप अपने पशु के आसपास साफ-सफाई रखते हुए उन्हें साफ एवं स्वच्छ चारे का बंदोबस्त करेंगे उन्होंने यह भी बताया कि जिन जिन ग्रामों से इस बीमारी के बारे में पता चल रहा है वहां पर कैंप लगाकर टीकाकरण कार्यक्रम भी किया जा रहा है धमी पुर से आए प्रगतिशील किसान हरप्रीत सिंह ने कृषकों को गन्ने की नई नई वैरायटी से परिचय करवाते हुए बताया कि यदि कोई भी किसान चाहे तो वह हमारे धमी पुर स्थित फार्म हाउस पर आकर देख सकता है और यदि खरीदना चाहे तो वह भी खरीद सकता है इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रविशंकर गंगवार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यहां क्योलड़िया स्थित पशु चिकित्सालय में डॉक्टर आना ही बहुत बड़ी बात है और जनता से अपील की लंपी डिजीज से अपने जानवरों को बचा कर रखें यहीं मौजूद बाल श्रम बोर्ड के सदस्य भुजेंद्र गंगवार ने भी पधारे वैज्ञानिकों डॉक्टरों का आभार जताया इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि भदपुरा ब्लाक प्रमुख पति रविशंकर गंगवार, बाल श्रम बोर्ड के सदस्य भुजेंद्र गंगवार, किसान अमित गंगवार, हरिओम गंगवार, युवा नेता कुलदीप गंगवार सुरजीत सिंह राजेश भदौरिया विनय सिंह यगदेव वाहिद अली कमल गंगवार राजीव कुमार एवं क्षेत्र के समस्त संभ्रांत गण मौजूद रहे इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।