बरेली-नवाबगंज एवं आसपास के ग्रामों की छात्राएं महिला अग्निवीर परीक्षा की तैयारी कर रही थी छात्राओं को अचानक आवेदन कैंसिल का नोटिस मिलने पर में निराशा छा गई।
बहेड़ी निवासी छात्रा प्रीति ने हमारे संवाददाता को बताया जब उन्होंने महिला अग्नि वीर परीक्षा के लिए आवेदन किया था उस समय पर 45% हाई स्कूल में उनको की अनिवार्य थी जबकि प्रत्येक सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 परसेंट होना आवश्यक था वह एक लंबे समय से इसकी तैयारी नवाबगंज में रहकर ईश्वरी प्रसाद कोच के संरक्षण में रहकर कर रही थी उनके पास अचानक आवेदन कैंसिल कर दिया जिसके बाद वह काफी मायूस हो गई उनके साथ तैयारी कर रही अन्य छात्राओं तनु पांडे, आरती, कमानी, प्रिया, पुत्री मैकूलाल, प्रीति पुत्री महेंद्र पालअंजू गोमती देवी तनु पांडे नेहा अंशु सारा सपना नीरज उपासना कामिनी शशि अनीता शिवानी आरतीआदि ने भी बताया कि हमारे हाई स्कूल में अंक 70% अधिक है किंतु हमारे आवेदन कैंसिल कर दिए गए है जो हमें स्पष्ट नहीं हो पा रहा है प्रीति ने बताया की वह गुरुवार को बरेली कैंट स्थित ए आर ओ ऑफिस में जाकर आला अधिकारियों से बात करेंगी।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट