ब्यूरो रिपोर्ट बिहार
अररिया ज़िला
मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में बीते सोमवार से चल रहे मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को फाइनल मैच के साथ हो गया। फाइनल मुकाबला मदनपुर आदिवासी क्लब व मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में दोनों टीम ने एक एक गोल कर के मैच को बराबर में रखा।

वहीं दूसरे हाफ में दोनों टीम एक दूसरे पर हावी रही। मदनपुर आदिवासी क्लब ने दो गोल किया तो मॉडर्न वाले ने एक गोल किया। फाइनल मुकाबला मदनपुर ने 3-2 से ट्रॉफी जीता। इसके बाद विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया।
मैच में मुख्य रेफरी के रूप में बबलू मरांडी, अब्दुल गफ्फार एवं सदरे आलम शामिल थे। जबकि मैन ऑफ द मैच का ख़िताब आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब मदनपुर के भगवान टूडू को दिया गया।
विजेता टीम को नगद 15 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रु दिया गया। फाइनल मैच में अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, प्रो जाहिद अहमद,महिला सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेत्री अफसाना हसन ,वार्ड पार्षद अविनाश आनंद ,अब्दुस सलाम ,आबिद अंसारी, रफत सानवी, डा ,मनोज भगत, इश्तियाक हसन मुन्ना। इस मौके पर मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा अररिया के लगभग दो दर्जन पत्रकार को भी सम्मानित किया गया।
आसिफ राशिद ,डा अरशद हुसैन ,मो आसिफ, रमीज शैख,के अलावा लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज भगत,भरूदान भूरा,मनोज बरडिया, डॉ आसिफ रसीद अन्य लोग मौजूद थे। मौके पर विनर को पंद्रह हजार और रनर टीम को ग्यारह हजार रुपिया के अलावा शील्ड भी दिया गया। टूर्नामेंट में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र शरण ,सचिव इश्तियाक आलम ,जकी अंसारी , जकीउल होदा, तंजील अहमद झुन्नू ,शादाब अनवर,वकार एवं अन्य सदस्यों ने काफी मेहनत की।