ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
आपको बता दें कि ताजा खबर जिला बरेली की थाना नवाबगंज क्षेत्र से है कुंडा कोठी कस्बे में रिछा जहानाबाद रोड स्थित बाबाजी आरा मशीन के सामने एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में रात लगभग 11:30 पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉप में रखा 10 से 11 लाख रुपए का स्पेयर पार्ट्स व लुब्रिकेंट आयल सहित दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक अरविंद कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी अभयपुर मुल्लापुर नवाबगंज ने बताया कि उन्हें लगभग 11:30 पर सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है,उन्होंने तुरंत रात में आकर दुकान में आग लगी देखी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लगभग 1 घंटे बाद फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।