बरेली( सद्दामखान)- 26 जनवरी 2022 को याकूबपुर में 73वें गणतंत्र दिवसपर “विवेकानंद युवा विकास समिति” ग्राम याकूबपुर तहसील नवाबगंज के कार्यालय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री प्राज्ञदेव (विद्याभास्कर ),श्री सुरेंद्र पाल गंगवार (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय याकूबपुर),कमल,रोहित,पुष्पेंद्र गंगवार,कुलदीप सक्सेना,हरिओम गंगवार,सार्थक आर्य आदि गणमान्य जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्री अरुण देव (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक) द्वारा किया गया।