सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली। दिनांक 19 जनवरी 2022 को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज द्वारा थाना सीबीगंज क्षेत्र के विभिन्न मिश्रित आबादी अति संवेदनशील स्थानों कस्बा सीबीगंज अटा चौराहा, खलीलपुर मार्केट, मथुरापुर मार्केट, ग्राम परौली, ग्राम वोहिद, ग्राम तीलियापुर, ग्राम वीबियापुर चौधरी में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भ्रमण किया गया।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के क्रिटिकल अति संवेदनशील ग्राम अलीनगर सैदपुर चुन्नीलाल कस्बा धौरा टांडा पीपलसाना चौधरी खानपुर बडनेरा मुड़िया हाफिज नवीन भवन बीकमपुर कस्बा भोजीपुरा में क्षेत्र अधिकारी नवाबगंज एवं प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स का पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
थाना अलीगंज क्षेत्र के कि कल अति संवेदनशील ग्राम कल्याणपुर ढकिया बच्चे रामनगर पांडे रानीगंज में क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी अलीगंज द्वारा पुलिस बल के साथ किया गया साथ ही लोगों से बातचीत कर आचार संहिता कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करने पर निष्पक्ष मतदान का भरोसा दिलाते हुए किसी भी तरह की शिकायत होने पर पुलिस को तत्काल जानकारी देने को कहा गया है।