सनसनी खबर 24 बरेली।
खबर जिला बरेली थाना सिरौली क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी आवला के साथ थाने का समस्त स्टाफ व पैरामिलिट्री के साथ ग्राम संग्रामपुर ग्राम शाहबाजपुर केसरपुर ग्राम कल्याणपुर ग्राम ब शेर ग्राम सुनराशि ग्राम सकुटिया तथा कस्बा सिरौली में फ्लैग मार्च किया गया तथा साथ ही उन गांव के एच एस ब अन्य अपराधियों को भी चेक किया गया तथा विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक करने कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी गई और सभी लोगों को जागरूक किया गया।