वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम व नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छ अमृत महोत्सव रैली का किया आयोजन।

बरेली। स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ माननीय वन मंत्री श्री अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम व नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली को सफल बनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर छात्रों के एक विशाल समूह द्वारा भागीदारी करने का आवाहन किया। जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली सिलेक्शन प्वाइंट चौराहा से राम जानकी मंदिर होते हुए सिलेक्शन पॉइंट टावर पर आकर समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए वन मंत्री श्री अरुण कुमार ने कहा कि बरेली के छात्र एवं छात्राओं ने जिस गर्मजोशी के साथ इस रैली को सफल बनाने में हिस्सेदारी की है बरेली के समस्त नागरिक भी इसी तरह स्वच्छ अभियान को कामयाब बनाएं। मेयर उमेश गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस स्वच्छ भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी। हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करूंगा। नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि हम शहर की सफाई के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस रैली को सफल बनाने में विशेष रुप से आईएमए अध्यक्ष डॉ विनोद पागरानी, गुलशन आनंद, एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद व वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मेहंदी हसन का योगदान रहा। कार्यक्रम में रामश्री, डॉ मनोज सक्सेना, विशाल शर्मा, विकास शर्मा, शरद कांत शर्मा सहित प्रधानाचार्य, सभी पार्षद, नगर निगम की पूरी टीम, शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page