संवाददाता विमल सिंह की रिपोर्ट
बहेड़ी। ग्राम बंजरिया में नैनीताल बहेड़ी पूर्व सांसद बलराज पासी जी ने ग्राम बंजरिया में श्री कृष्ण भगवान जी छठी के उपलक्ष में नैनीताल बहेड़ी के पूर्व सांसद श्री बलराज पासी जी ने आज बंजरिया में आकर सभी लोगों से मुलाकात की और कहा की हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो काम किया है उसी तरह अपने क्षेत्र में हर किसी को काम करना चाहिए चाहे बो मै य कोई और सभी लोगो से एक बात कहता हु की शिक्षा का महत्व सबसे ज्यादा होता है चाहे बो गरीब हो य कोई और हमेशा शिक्षा पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है हमेशा श्री कृष्ण भगवान ने अच्छे लोगो की मदद की है मै हमेशा अच्छे ही लोगो की मदद करना चाहता हु नैनीताल बहेड़ी के पूर्व सांसद का स्वगत करने पहुँचे ठाकुर पंकज सिंह, धनपाल सिंह इन्दरजीत गंगवार, दुर्गपाल सिंह,हेमराज गंगवार,इंद्रजीत गंगवार,अरुण गंगवार,देवचरण गंगवार, देवकी नन्दन गंगवार,लालता प्रसाद गंगवार,महेंद्र पाल गंगवार,डा.अक्षय गंगवार,देवेंद्र गंगवार