संवाददाता फुरकान मलिक
बिजनौर। मैनपुरी करहल मैं मैं पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजक वसीम राजा चौधरी अब्दुल न ईम चेयर मैन।बबलू सभा सद ने नए फूल मालाओंऔर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुकुल यादव सदस्य विधान परिषद श्री राम नारायण बातमजिला महा सचिव नीरज यादवब्लॉक प्रमुख बृज कुमारआदि आदि मौजूद रहे।