आरटीओ ने डम्पर को किया सीज ,बालू खनन के छह अन्य वाहन पकडकर जिला खनन अधिकारी को किया सूचित।

रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया

देवरनियां । नियमों की धज्जियां उडाकर बरेली-नैनीताल हाईवे पर चलने वाले ओवरलोड वाहनों ने चलान से बचने के लिए फर्जी नम्बर लगाकर जालसाजी शुरू कर दी है। फर्जी नम्बर लगे एक ओवरलोड डम्पर को देवरनियां पुलिस ने पकड है।

कोतवाली देवरनियां के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा और इंस्पेक्टर क्राइम‌ रामवीर सिंह कोतवाली गेट पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर उत्तराखण्ड के बाजपर से आ रहे नगर पंचायत धौरा टाडाँ बजरी से भरे ओवरलोड जा रहे थे । डम्पर यूपी 25/ जी टी 3330 को रोका।‌ जालसाजी कर डम्पर के आगे लिखे नम्बर 3330 को काले रंग के टैप से 8330 कर दिया था।

ऐसा वाहन पकडे जाने पर गलत चलान से बचने के लिए किया जाता है। पुलिस भी इस जालसाजी को देखकर हैरान रह गई। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने आर टी ओ को सूचना दी।

बहेड़ी में मौजूद आर टी ओ संजीव जायसवाल, नयाब तहसीलदार सौरभ चौधरी के साथ सी ओ बहेडी अरुण कुमार सिंह भी आ गए। आर टी ओ संदीप कुमार जसवाल ने पकडे डम्पर को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया।

इसके अलावा पुलिस ने बालू खनन के छह अन्य वाहनों को भी पकडा है।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकडे गए। बालू खनन के वाहनों के संबंध में जिला खनन अधिकारी कार्रवाई करेगें, उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है।

सभी वाहनों के चालको को हिरासत में ले लिया गया है। और नगर पंचायत देवरनियाँ के महिला सपा ने व किसान यूनियन के नेताओं के ओवर लोट ट्रक चल रहे है। उनकी भी फिकर में देवरनियाँ पुलिस एव आर टी है।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि फर्जी नम्बर लगे एक डम्पर को सीज कर बालू‌ खनन के छह वाहनों को पकडा गया है।

सभी के चालकों को हिरासत में ले लिया गया है। बालू खनन पर कार्रवाई जिला खनन अधिकारी करेगें, उन्हें सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!