दरगाह की ओर से 105 बच्चों को मुफ्त कराई जाएगी कंप्यूटर कोचिंग।

संवाददाता सूरज सागर

बरेली। उर्से रज़वी में मज़हबी कार्यों के साथ सामाजिक कार्य भी किए जाते है। इस साल भी उर्से रज़वी के मौके पर दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मिया) की ओर से 105 गरीब बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर कोचिंग कराई जाएगी। इसकी घोषणा उर्से रज़वी की मीटिंग के दौरान खलील क़ादरी ने की। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी दरगाह की ओर मुफ़्त कोचिंग कराई गई थी। ताकि गरीब बच्चें भी आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया की सीसीए,टैली व डीटीपी जो एडवांस कोर्स है। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इस्टालेशन शामिल है। जो तीन महीना का होगा। कोर्स ज़ेन कंप्यूटर सेंटर अंबा प्लाज़ा शाहमतगंज में कराया जायेगा। ज़ैन कंप्यूटर के एमडी जफर बेग ने बताया की इच्छुक अभ्यर्थी 2 सितंबर से 5 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा ले। 8 सितंबर से तीन माह कुल 90 घंटे की कक्षाएं होगी। अधिक जानकारी के लिए 9411242454 व 9412148686 पर संपर्क कर सकतें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page