B.E.O के खिलाफ झूठी शिकायत से शिक्षकों में रोष B.S.A को दिया शिकायती पत्र।

सनसनी खबर 24

बरेली। मझगवां ब्लाक के शिक्षको ने B.E.O के खिलाफ झूठी शिकायत के विरोध में बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को आज एक शिकायती पत्र देते जिसमें बताया गया है कि दिनांक 17/12/022 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “BEO को महीना देकर स्कूल नहीं जा रहे शिक्षक” के अंतर्गत कम्पोजिट स्कूल सत्तारनगर,गोटिया डालचंद, लभारी,शिवपुरी,फुलासी बझेड़ा, नौगमा ब्रह्मनान आदि विद्यालयों के नाम शामिल हैं। उपरोक्त सभी विद्यालयों से संबंधित सहायक अध्यापक,प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र आपके B.S.A प्रांगण/कार्यालय में उपस्थित होकर शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक नेता बनबारी लाल राठौर की झूठी शिकायत से सभी बहुत आहत है, अपनी दूषित राजनीति चमकाने के लिए बह शिक्षकों की एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मझगवां की झूठी शिकायत कर रहे हैं, शिक्षकों का कहना था कि जब शिक्षक नेता ही शिक्षक का शोसन करेगा, तब ऐसी स्थिति मे बच्चों के भविस्य का क्या होगा।


शिक्षकों द्वारा उनका विरोध करने पर समाचार पत्र में झूठी खबर छपवा रहे हैं हम सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय जाकर सभी दायित्वों को पूर्ण कर रहे हैं ऐसे में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठी खबर प्रकाशित करवा कर हम सभी अध्यापकों की छवि खराब कर रहे हैं ऐसी स्थिति में विद्यालय का शैक्षणिक माहौल भी शिक्षण अनुकूल नहीं होता। शिक्षक नेता बनवारी लाल अपने विरोध में जाने वाले अध्यापकों को धमकाते डराते हैं विनोद कुमार शर्मा शिक्षक नेता मंडल ने बिना पुष्टि किए केवल अपने पदाधिकारी बनवारी लाल राठौर की बातों पर विश्वास कर हम सभी की झूठी शिकायत आपके कार्यालय में की गई जिससे हम सभी बहुत आहत हैं और हम प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय की मांग करते हैं।
अनिल कुमार सिंह, राकेश शर्मा,सुरेश कुमार,नीरज, नीलम जितेंद्र कुमार रामकिशोर रचनासिंह,पोसाकी लाल ,अमर पाल गौतम, फरहा अंजुम आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page