आईसीटी उपकरणों से लैस स्मार्ट कक्ष में प्रोजेक्टर व अन्य उपकरणों से प्रस्तुत की गयी गांधी जी व शास्त्री जी की सचित्र जीवन झांकी
स्मार्ट तरीके से बतायी गयीं सरकार की लाभदायक योजनाएं व निपुण बच्चे हुए पुरस्कृत
बरेली। बीएसए श्री विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, श्री विनोद कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट ढंग से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूम धाम से मनाई गयी। आईसीटी उपकरणों से लैस स्मार्ट कक्ष में प्रोजेक्टर व अन्य उपकरणों से आईसीटी उपकरणों से लैस स्मार्ट कक्ष में प्रोजेक्टर व अन्य उपकरणों से गांधी जी व शास्त्री जी की सचित्र जीवन झांकी प्रस्तुत की गयी व स्मार्ट तरीके से सरकार की लाभदायक योजनाओं के विषय में ग्रामीणजनों, विद्यार्थियों व पूर्व विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मटिया नगला आंगनबाड़ी केंद्र के स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के व निपुण बच्चे भी पुरस्कृत किये गये। सभी ने स्मार्ट व रोचक तरीके से गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन के विभिन्न पहलूओं के बारे में जाना साथ ही विभिन्न लाभदायक सरकारी योजनाओं के विषय में भी जाना। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि पीपीटी के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को गांधी जी व शास्त्री जी के व्यक्तित्व व महत्वपूर्ण कार्यों के विषय में बताया गया और महिला एवं बाल विकास, ग्राम्य विकास, अवस्थापना सुविधाओं, किसानों के हितार्थ सरकारी फैसले व अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में भी सविस्तार बताया। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।