रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
बरेली। बरेली जिले के रहने वाले गौरव राठौर पुनः प्रांत संयोजक एस एफ डी पी ABVP नवनिर्वाचित किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत का एक दिवसीय 62 वां प्रांत अधिवेशन फिरोजाबाद के पालीबॉल सभागार में 27 मार्च को सम्पन्न हुआ। प्रांत के अध्यक्ष मंत्री व अन्य अधिकारियों ने गौरव राठौर को बधाई दी गौरव राठौर पूर्व में नवाबगंज से नगर मंत्री तहसील संयोजक नवाबगंज जिला सह संयोजक बरेली रह चुके हैं।