रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना नबाबगंज
बरेली। खबर जिला बरेली 121 विधान सभा नवाबगंज से आपको बताते चलें नवाबगंज विधानसभा से भाजपा से डॉक्टर एमपी आर्या का टिकट फाइनल हुआ जिसमें नवाबगंज विधानसभा से भाजपा से कई उम्मीदवार विधायक की पद के दावेदार थे दावेदार मैं नवाबगंज से स्वर्गीय विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार डॉक्टर एमपी आर्य वरिष्ठ समाजसेवी रमेश गंगवार भूजेंद्र गंगवार में इन सभी दिग्गज नेताओं में नवाबगंज विधानसभा भाजपा से डॉक्टर एमपी आर्य ने , टिकट में बाजी मारी तो वही आज समाजसेवी एवं भाजपा नेता रमेश गंगवार ने डॉक्टर एमपी आर्य नवाबगंज 121 विधानसभा भाजपा प्रत्याशी को वरिष्ठ समाजसेवी रमेश गंगवार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपना समर्थन किया रमेश गंगवार ने सभी की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए तन मन धन से चुनाव लड़ाने को नवाबगंज में कमल खिलाने को लेकर डॉक्टर एमपी आर्य को अपना समर्थन किया तथा नवाबगंज में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के साथ कमल खिलाने का निर्णय लिया समाजसेवी रमेश गंगवार ने डॉक्टर एमपी आर्य ने लिया।