सनसनी खबर 24
सम्भल (यूपी): नगर के गॉड्स ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं को आई फ्लू से बचाव के टिप्स दिए। प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक़ ने स्कूली बच्चों को बताया कि वर्षा के बाद बढ़ती उमस और गर्मी के प्रकोप एवं पसीने के कारण आंखों में इन्फेक्शन होने से इंजेक्टिवाईटिस अर्थात आई फ्लू हो जाता है जिसे क्षेत्रीय भाषा आंखे आना भी कहते हैं। आई फ्लू आंखों को देखने से नही होता बल्कि आंखों को बार बार छूने से होता है। इससे बचाव बनाये रखने के लिए तेज़ धूप में बाहर नही निकलना चाहिए और काले चश्मे का प्रयोग करना चाहिए।
प्रबंध निदेशक फरहत खान ने कहा कि आई फ्लू के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आंखों को बार बार साफ पानी से धोना चाहिए और डॉ से सलाह के बाद आंखों की दवाई का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर तख़लीक़ अहमद,मोहम्मद असद,बुशरा फातिमा,मोहम्मद हबीब,सलमान खान,सिदरा रशीद, समन इक़बाल, उशबा रिज़वान,सानिया अमीन,शाज़िया सुल्ताना,महलका परवीन,शीबा तस्लीम,शाबिस्ता परवीन,शाज़िया खान,सदफ फिरोज़,अदीबा फरोग आदि शामिल रहे। संचालन मोहम्मद असद ने किया।