गैनी के नर्सिंग होम की स्वास्थ्य मंत्री उप्र से शिकायत।

संवाददाता बबलू सागर के साथ सूरज सागर बरेली।

बरेली। आंवला तहसील क्षेत्र में मानकों के विपरीत फर्जी अस्पताल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर,लैव की मानों बाढ़ सी आ चुकी है जहां देखो कस्बों के हर गली चौराहे पर खोलकर आम जनमानस के जन जीवन से खिलवाड़ करते दिखाई देंगे
और ये सब खेल स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सरपरस्ती में चलने की चर्चाओं का भी बाजार गर्म नजर आ रहा है

हाल ही में एक सुनीता देवी नाम की महिला द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश शासन के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाही करने की मांग की गई है महिला ने दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि बरेली सीएमओ की छत्रछाया में बेखौफ होकर अवैध नर्सिंग होम आवाम की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं अलीगंज व गैनी में कई फर्जी नर्सिंग होम,अल्ट्रासाउंड सेंटर,लैब चल रहे हैं जो जन स्वास्थ्य से खूब जमकर मनमानी उगाही कर खिलवाड़ कर रहे हैं महिला का आरोप है कई बार बरेली सीएमओ डॉ बलवीर सिंह से शिकायत की गई लेकिन नतीजा ये रहता है कि टीम जांच करने के नाम पर वित्तीय सांठगांठ कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है

महिला का आरोप है कि गैनी में बरेली नर्सिंग होम नाम का एक नर्सिंग होम है जिसका खुद का उसी में मेडिकल है जहां अप्रशिक्षित डाक्टर किशोरियों के गर्भपात व डिलीवरी कर आम आदमी को मौत के मुंह में डकेलकर अपनी जेब भर रहे हैं महिला ने बरेली नर्सिंग होम के अप्रशिक्षित डाक्टरों व स्टाफ पर कार्यवाही करते हुए नर्सिंग होम को सीज कराने की मांग की है

“मामले में नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सिंह ने बताया गैनी में स्थित बरेली नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायतीपत्र व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ है उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी”

“बरेली मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने बताया यदि फर्जी नर्सिंग होम की शिकायत की गई है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page