सनसनी खबर 24
गाजियाबाद। जीपीए शास्त्रीनगर , विजयनगर एवं वैशाली में लगाएगी पांचवा निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेला
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा पांचवे किताब – कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेले के आयोजन की तैयारी के लिए शास्त्रीनगर स्थित कार्यलय पर बड़ी मीटिंग आयोजित की गई जिसमे 20 मार्च से तीन चरणों मे पांचवे बुक एक्सचेंज मेले को लगाने का निर्णय लिया गया । पिछले कई वर्षों से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जिसमें जिले के हजारों अभिभावक शामिल होकर आपस मे एक दूसरे से किताब – कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज कर लाभ उठाते है जीपीए द्वारा यह मेला हर वर्ष पूर्ण रूप से निःशुल्क लगाया जाता है इस मेले की महत्ता इस वर्ष और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि पिछले 2 वर्ष से भी ज्यादा समय से अभिभावक कोरोना वैश्विक महामारी की मार से जूझ रहे है । जिसके कारण अभिभावक गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे है अभिभावको को महँगे दामों से किताब कॉपी खरीदने से राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार पांचवे वर्ष के बूक एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण दिनाँक 20-03-2022 व 21-03-2022 को दिन रविवार व सोमवार ,हॉकी स्टेडियम नियर राज गैस एजेंसी , शास्त्रीनगर , में एवम दूसरे चरण में दिनाँक 26-03-2022 व 27-03-2022 को दिन शनिवार एवं रविवार को विजनगर के सेक्टर -9 स्थित रामलीला मैदान, में लगाया जाएगा तीसरा चरण वैशाली में होगा जिसकी जगह और तारीखों का ऐलान शीघ्र ही किया जाएगा इस बार यह मेला तीन चरणों मे लगाया जायेगा जिसमे शास्त्रीनगर , विजय नगर और वैशाली शामिल है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी एवम उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि इस निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य जहाँ एक तरफ हर साल किताब – कॉपी प्रिंटिंग के नाम पर लाखों पेड़ो को कटने से बचा पर्यावरण की रक्षा करना है वही प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष महँगे दामों पर अभिभावको को किताब कॉपी खरीदने की विवशता से मुक्ति दिलाना है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने अभिभावको से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है जीपीए के सचिव अनिल सिंह , प्रवक्ता विनय कक्कड़ एवम नरेश कसोना ने कहा कि निःशुल्क किताब कॉपी एक्सचेंज मेले के माध्य्म से जिले के अभिभावको को पर्यावरण के प्रति सजग कर पेड़ो को कटने से बचना एवम अभिभावको को हर वर्ष मेहँगी किताब कॉपी खरीदने से मुक्ति दिलाना है मीटिंग में सीमा त्यागी , साधना सिंह , अनिल सिंह , मनोज शर्मा , पवन शर्मा , कौशल ठाकुर , अमित चौधरी , सुनील राणा , अभिषेक सिंह , कौशलेंद्र सिंह , नरेश कुमार , मनोज जोशी , यशपाल भाटी ,बिट्टू चौबे , विवेक त्यागी , राजेश जादोन्न ,नरेंद्र आदि शामिल रहे ।