रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बता दें नवाबगंज नगर में रहने वाले सूरज गंगवार ने सभी हाईस्कूल और इंटर इंटरमीडिएट छात्र छात्राओं को अच्छे अंको से पास होने पर बधाई दी और आगे ऐसे ही अच्छे अंको से पास होते रहे और अपने जीवन में खुशियों की सौगात लाएं माता-पिता का मान बढ़ाएं और शराब नशा धुरम पान में छात्र इससे बचे रहे और आप सभी हाईस्कूल और इंटर इंटरमीडिएट छात्र छात्राओं अच्छे अंको से पास होने पर उनको और उनके परिवार वालों को सूरज गंगवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं अपने जीवन को हमेशा उज्जवल बनाएं