ब्यूरो रिपोर्ट बरेली
बरेली। थाना क्षेत्र विशारतगंज में सूदखोरों का इस तरह बोलबाला है कि विना किसी रजिस्ट्रेशन के लोगों को ब्याज पर रूपये देकर उनसे 10 प्रसेंट 7 परसेंट का ब्याज बसूलते हैं ब्याज न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव से सामने आया है जहां सूदखोरों से परेशान एक युवक ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है इस्माइलपुर गांव के एक यूवक ने बताया उन्होंने लगभग दो साल पहले गांव के ही मृतक अमित गुप्ता से 10 हजार रुपए जरूरत पड़ने पर लिए थे जो कि अमित गुप्ता को चार महीने का 7 परसेंट ब्याज समेत बापिस कर दिये।

कुछ समय बाद अमित गुप्ता की मृत्यू हो गई
अब लगभग दो साल बाद मृतक अमित गुप्ता के भाई राजबाबू गुप्ता, विजय व अन्य यूवक से 7 परसेंट का ब्याज समेत रकम मांग रहे हैं युवक ने बताया राजबाबू गुप्ता सूदखोर है विना किसी रजिस्ट्रेशन के लोगों को 7 परसेंट 10 परसेंट पर रूपया ब्याज पर उठाता है और ब्याज न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है यूवक ने बताया सूदखोर राजबाबू गुप्ता व उसका भाई विजय दो साल बाद दोबारा उससे जबरन दबंगई के बल पर अवैध रूप से ब्याज व रकम बसूलने पर आमदा हैं ब्याज और रकम न देने पर जातिसूचक गालियां देने के साथ साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं
सूदखोर राजबाबू गुप्ता व अन्य से परेशान यूवक ने थाना विशारतगंज में तहरीर देकर सूदखोरों पर कार्यवाही की मांग की है वहीं उच्चाधिकारियों ने विशारतगंज पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं