सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली। रोटरी भवन में पासिंग द बैटन सेरेमनी का आयोजन रोटरी क्लब रोहिलखंड के द्वारा किया गया जिसमें सत्र 2022-23 के लिए हिमांशु छाबड़ा को अध्यक्ष और गणेश श्रीवास्तव को सचिव पद की शपथ दिलाई गई।
निवर्तमान अध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने नए अध्यक्ष का रोटरी पिन लगाकर स्वागत किया। उनके द्वारा गत वर्ष में किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया गया और बताया की उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए डिस्ट्रिक टीम के द्वारा क्लब को 17 पुरुस्कार दिए गए हैं।
नए अध्यक्ष हिमांशु ने बता की इस सत्र को हम लोग सेवा वर्ष के रूप में मनाएंगे और वर्ष भर सेवा के कार्य किए जायेंगे जिसमे मुख्य रूप से बारिश के दिनों में छातो का वितरण , व्हील चेयर्स का वितरण,गर्ल्स कॉलेज में सीनेट्री पैड डिस्पेंसिंग मशीन लगवाना, वृद्धा आश्रम और अनाथालय में सेवा , शमशान घाट के खराब पंखों की सेवा आदि प्रमुख हैं। इस वर्ष क्लब के सदस्यों द्वारा अपने एवम बच्चो के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को खाना और गरीब बच्चो को स्टेशनरी किट का वितरित किया जायेगा ये प्रोजेक्ट वर्ष भर चलेगा। कार्यक्रम में क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट संजय रेक्रीवाल, पूर्व अध्यक्ष संजीव साहनी, मनीष मित्तल,नीरज खुराना, शैवाल कपूर , संदीप जैन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ अमित शर्मा, विकास जैन, डॉ अखिलेश, डॉ संजीव, शुभ्रा, सीमा छाबड़ा, कार्तिक, रूबी सक्सेना समेत अन्य रोटेरियनस, मित्रों व परिजनों ने बधाई दी।
Thanks