रिपोर्ट-सूरज सागर।
बिशारतगंज/आंवला। सोमवार को नगर के समीपवर्ती गांव जैतपुर शरीफपुर में हिंदू जागरण मंच की इकाई का गठन जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, जिला सह संयोजक डॉ मनोज गुप्ता तथा जिला प्रचार प्रमुख सुनील शर्मा, राकेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, तुलसी हिंदू ,दीपक गुप्ता, सचिन चौहान,दीपांश सक्सेना, विश्वनाथ शर्मा, अमरपाल गुर्जर, नितिन चौहान, के नेतृत्व में हुआ। जिसमे खंड संयोजक मझगवां रमेश शर्मा को नियुक्त किया गया। बैठक में मात्र शक्तियों का भी योगदान रहा।

जिसमें जिला सह संयोजक वीरांगना वाहिनी मधु दिवाकर उपस्थित रहीं और संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा हुई जिस में पूर्ण रूप से यह सुनिश्चित हुआ की जिस प्रकार से आज हमारे समाज में फैली गलत कुरुतियों का हम लोग विरोध नहीं करेंगे तो आने वाले समय में हमारे देश के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा। इसलिए हमें आगे बढ़करआना होगा और संगठन को मजबूत करना होगा जिससे हमारे देश और बटते समाज को रोका जा सके जिस प्रकार से आज हमारे देश में कुछ और भी धर्म के लोग हमारे समाज को हमसे दूर करने और बाटने का कार्य कर रहे हैं बैठक में और भी विभिन्न प्रकार की चर्चाओं पर प्रकाश डाला गया।