नैशनल हाइवे से यूटर्न रास्ता खुलवाने को सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों का लगा जमघट, गुरुवार को किया था धरना प्रदर्शन ।

बरेली/फतेहगंज पूर्वी।नैशनल हाइवे से गुजरने वाले एक शार्ट मुख्य रास्ते से दर्जनों गांव का आवागमन होता है।जहां एनएचआई द्वारा दर्जनों गांव की ओर ले जाने वाले शार्ट रास्ते को मिट्टी डालकर बंद करने का दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर विरोध किया और नारेबाजी की।जहां पुलिस के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हो गए। शुक्रवार को फिर एनएचआई के अधिकारियों ने वही रास्ता बंद करने का जोर लगाया।वही आनन-फानन में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

ग्राम उचसिया मोंड सहित अन्य ग्रामों में जाने वाले रास्ते को शुक्रवार दोपहर के समय जब एनएचएआइ के द्वारा मिट्टी डालकर बन्द कराया जा रहा था। तभी ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए और रास्ते को बन्द नही करने के लिए कर्मचारियों से कहा जब कर्मचारियों ने मना किया इसी बात को लेकर दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए ।एक घण्टे तक दोनों पक्षों में बहस होती रही थी जिसके बाद एनएचएआइ ने रास्ता खोल दिया।

शुक्रवार दोपहर के समय एनएचएआइ द्वारा नैशनल हाइवे पर उचसिया मोंड के पास यूटर्न कट को बन्द किया जा रहा था।तभी कई ग्रामों के ग्रामीण वहाँ एकत्र हो गए और एनएचएआइ कर्मचारियों से यूटर्न कट को बन्द नही करने की बात कही।

क्योंकि इस रास्ते में कई नर्सिंग कॉलेज,आईटीआई कॉलेज,ग्लोरियस कॉलेज सहित उचसिया,कजरौटा, झदा, गौंटिया, कुठला, कई ग्रामों के लिए ये रास्ते जाते हैं इससे लाखों ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तब करीब दो घंटे बाद एनएचएआइ के कर्मचारियों ने अधिकारियों से बात करके रास्ते को खोल दिया है।
उचसिया में बन रहा है नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी द्वारा एमआरएफ सेंटर जिसके लिए भी इधर से ही रास्ता जाता है।

संवाददाता उत्तम शंखधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page