सनसनी खबर 24
बबराला। 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले श्याम बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए शिक्षक प्रदीप यादव के नेत्तृत्व में बबराला से श्याम भक्तों का जत्था रात्रि 10 बजे खाटू श्याम नरेश के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ जिसमें नवनीत गाँधी समाज सेवक ने सभी श्याम भक्तों को माला पहनाकर सम्मानित रूप से श्याम बाबा के नारे लगाते हुए उत्साहवर्धन करके खाटू धाम दर्शन के लिए विदा किया श्याम भक्तों की सकुशल यात्रा की ईश्वर से प्रार्थना की बबराला नगर से यह जत्था प्रथम बार रवाना हुआ हैं नवनीत गांधी समाज सेवक ने सम्मान करते हुए बताया यह मेरा सौभाग्य है कि श्याम बाबा ने भक्तों का विदाई – सम्मान करने का अवसर मुझे दिया हैं श्याम बाबा का श्याम भक्तों में इतना अटूट विश्वास हैं की जब भी कोई कार्य करते हैं तो बाबा श्याम को सर्वप्रथम याद करते हैं खाटू श्याम धाम के दर्शन करने के लिए विचलित हो जाते हैं समाज सेवक ने श्याम बाबा से प्रार्थना की बोर्ड परीक्षा में जो भी छात्र – छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं सभी अच्छे नंबरों से पास होकर समाज सेवा – राष्ट्र सेवा – मानव सेवा करते हुए आपना एवं माता- पिता, गुरुजनों का गर्व से नाम रोशन करें इस अवसर पर सभी मोहल्ला वासियों ने श्याम भक्तों को आशीर्वाद देकर विदाई दी