बरेली। सभी साथियों को क्रांतिकारी जय भीम जय भारत जय संविधान जय मंडल आप सभी को सूचित करना चाहता हूं की अभी कुछ समय से बरेली मंडल के कुछ दलाल जिनको मैने ही बरेली मंडल में एक पहचान दिलाई पद प्रतिष्ठा से सम्मानित कराया पर मुझे ये अवगत नही था की इनकी मानसिकता तलवे चाटकर पद लेकर मोती दलाली करने की थी जब मैंने इनकी दलाली और गलत कार्यशैली का विरोध किया तो ये लोग पागल हो गए लगातार तानासाही पर उतर आए कार्यकर्ताओ से गाली गलोच करने लगे जबरन पैसे की मांग करने लगे जो नही दे रहा उसे पद से निकाल कर फेकने धमकी देने लगे मैंने पीड़ितो की मदद अपने दम पर की ये लोग मोटी मांग करने लगे तब मैंने पीड़ितो की मदद बिना लेन देन के करी तो उक्त लोगो ने बहा जाकर पीड़ितो को बहकाया भ्रमित किया कुछ समय बाद पीड़ित दोबारा मेरे ही पास आ गए और मैंने उनकी लड़ाई लड़ी तब इनकी मांग और व्यवहार की खवर पूरे मंडल में पहुंच गई तो इनसे पीड़ितो ने संपर्क करना बंद कर दिया और मुझसे भी कई बार इनकी शिकायत की इन सभी चीजों से ये बुरी तरह से पागल हो गए है इन्होंने मेरे साथ सदयंत्र सुरु किए मेरे द्वारा मदद की गई लोगो को भड़काया और उनके नाम से राष्ट्रीय स्तर तक शिकायत कराई तब सही पता लगने के वो व्यक्ति दोबारा मेरे पास आए उन्होंने मुझे इनकी गंदी कूटनीति के बारे में बताया रिकॉर्डिंग और सुबूत भी दिए पर मैने इनसे कुछ नहीं कहा क्युकी मैं राजनीति और कूटनीति करना नही जानता जब समाज ने इन्हे पूछना बंद कर दिया कार्यकताओं ने इनका साथ छोड़ दिया तो ये बुरी तरह से पागल हो गए है इन्होंने अपनी गंदी जातीय मानसिकता से सदयंत्र के तहत मुझे बदनाम करने ब्लैकमेल करने मेरे पारिवारिक लड़ाई को भी समाज में लाने का प्रयास किया मैं उससे भी नही दवा तो इन्होंने झुटी सूचनाओं से पश्चिम प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारियों को प्रोटोकॉल के माध्यम से भ्रमित करके उनकी नजर में मेरी छवि खराब करने का प्रायश किया और उनकी जेब भरकर मेरे मुझे पद से निकाल फेकने की धमकी दिलवाई तो मैने स्वयं ना दबने और समाज के साथ खड़े होने की बात कहकर पद से इस्तीफा दे दिया और समाज में शोषित और पीड़ितों की लड़ाई कार्यकर्ता बनकर लड़ना सुरु कर दी इन्हे तब भी मैं बर्दास्त नही हुआ अब इन्होंने अपनी गंदी कूटनीति से मेरा और इनकी तानाशाही और गंदी राजनीति और कूटनीति के खिलाफ आवाज बुलंद की तो इन्होने मंडल के मजबूत साथियों को अपनी गंदी राजनीति कूटनीति से झूठी भीम आर्मी से निस्कासन कराया हम फिर भी नही रुके तो अब ये लोग बुरी तरफ पागल हो गए है अब ये लोग हमे समाज में बदनाम करने के लिए झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैला रहे है ताकि ये मुझे समाज से खतम करके अपनी दलाली जिंदा रख पाए पर मैं अपने समाज पर भरोसा रखता हूं वो जानते है की मैने क्या किया और कैसे किया मुझे अपने समाज और साथियों पर पूरा भरोसा हैं की ऐसे लोगो की बातो और गलत चीजों पर भरोसा नहीं करेंगे क्युकी अंबेडकर वादी तर्कशील होता इनकी मैं बस शोषित समाज की आवाज को बुलंद करना चाहता हूं और जब तक जिंदगी है यही मेरा मकसद है बहुजन समाज हुक्मरान बनेगा तो उनके साथ जो पद प्रतिष्ठा और पैसे के लालची नही होंगे और तब तक मैं बहुजन समाज का हथियार बनकर उनके साथ खड़ा रहूंगा
और मेरा एक संदेश दलालों के नाम
किसी पर इल्जाम बही लगाओ
जो साबित कर पाओ झूट फैलाने से कुछ नही करपाओगे आज समय तुम्हारा है जब समय जब बदलेगा तक कहा जाओगे।