10 अक्टूबर तक स्कूल भवन की मरम्मत शुरू नहीं की तो नगर निगम पर धरना दिया जायेगा – बेसिक शिक्षा समिति।

बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तरप्रदेश के पदाधिकारी नगर प्रमुख को ज्ञापन देने नगरनिगम कार्यालय गये पर उनके न मिलने पर ज्ञापन उनके कार्यकाल को दे दिया।
ज्ञातव्य हो कि सी आई पार्क प्रेमनगर बरेली में सैण्ट राम स्वरूप कान्वैन्ट जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है वर्ष 1964 से किराये पर संचालित है।
उक्त नगरनिगम के भवन जिसमें स्कूल संचालित है की मरम्मत हेतु अमर उजाला बरेली में 12-06-2015 को अल्पकालिक निविदा सूचना प्रकाशित हुई थी जिसके आधार पर किसी ठेकेदार ने ठेका भी ले लिया था। ठेकेदार स्कूल भवन का निरीक्षण करने भी आये थे और यह कह कर लौट गये कि रुपए पांच लाख इक्हतर हजार में मरम्मत सम्भव नहीं है।
यदि सात साल से लम्बित मरम्मत का कार्य 10 अक्टूबर तक शुरू नहीं हुआ तो बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश नगरनिगम कार्यालय पर धरना देगी।
ज्ञापन देने समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश पदाधिकारियों उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया,आड़ीटर संजय पौल,मन्त्रियों अभिषेक द्विवेदी व राकेश विक्रम सक्सेना सहित नवीन कुमार, भानू सक्सेना,एम के घोष ,राजेश कुमार सक्सेना आदि लोग शामिल थे।
सांसद सन्तोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा अरुण कुमार सक्सेना व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष व सभासद गौरव सक्सेना ने नगरनिगम से स्कूल की मरम्मत कराने में सहयोग का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page